3D Printing & Design Lab

UIET, Maharshi Dayanand University Rohtak INDIA

Engineer’s Day 2022

Project Exhibition

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूआईटी में कल मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में इंजीनियर डे का आयोजन किया गया। महान अभियंता सर एम विश्वेश्वरैया की याद में मनाए जाने वाले इस दिवस पर यूआईटी में प्रोजेक्ट प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग व रंगोली स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें 700 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें विश्वविद्यालय की टीमों के अलावा एमडीएन स्कूल, यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुजाना समेत 10 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मदवी के कुलपति प्रोफेसर राजवीर सिंह मौजूद रहे। इसके साथ निदेशक यूआईटी प्रोफ़ेसर युद्धवीर सिंह, निदेशक कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट प्रोफेसर नसीब सिंह एवं प्रोफेसर विनीत की गरिमामय उपस्थिति रही। कुलपति जी ने सभी छात्रों व शिक्षाविदों को बधाई देते हुए इंजीनियरस की समाज में भूमिका का जिक्र किया। जिसके बाद उन्होंने पोस्टर व प्रदर्शनी का अवलोकन किया और प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। वरिष्ठ वर्ग की प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में सेफ्टी ग्लासेस को प्रथम, बायोमास फ्यूल को द्वितीय, प्लांट एनवायरमेंट कंट्रोल प्रोजेक्ट को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। कनिष्ठ वर्ग में स्मार्ट डस्टबिन को प्रथम, कार एक्सीडेंट अलर्ट को द्वितीय एवं हॉस्पिटल मैनेजमेंट प्रोजेक्ट को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम संचालन डॉ कविता व डॉ योगेश ने किया। प्रोजेक्ट एग्जिबिशन का संचालन डॉ दीपक छाबड़ा ने किया।आयोजन में अरशद अली ने अहम भूमिका निभाई।