3D Printing & Design Lab

UIET, Maharshi Dayanand University Rohtak INDIA

Office Apps and Web Tools Workshop (26-29 Aug 2020)

यूआईईटी, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक के मकैनिकल विभाग में चार दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ इंजीनियरिंग विभाग के निदेशक डॉ० राहुल ऋषि ने बुधवार 26 अगस्त को किया। मकैनिकल विभाग के एचओडी डॉ० दीपक छाबड़ा के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम का समापन शानिवर 29 अगस्त को हुआ जिसमें चारो दिन अलग अलग सत्रों में कम्प्यूटिंग व विभिन्न ऑनलाइन टूल्स के बारे में समझाया गया।

डॉ० दीपक छाबड़ा ने यह संदेश दिया की पूरा विश्व इस समय महामारी से जंग में है और धीरे धीरे हम इससे उभर रहे है। हमारे डाक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, पुलिस, अध्यापक आदि कर्मचारी ऐसे में अपना कर्तव्य निभा रहे है। वहीं इस समय में एक विद्यार्थी का कर्तव्य यही है कि वह अपना शिक्षण करते रहें। यूआईईटी में पहली बार हुए इस ऑनलाइन कार्यशाला में विद्यार्थियों ने ऑनलाइन मंच द्वारा एक दूसरे को कम्प्यूटिंग के विभिन्न विषयों में प्रदर्शन दिया। यूआईईटी के 100 से भी अधिक छात्रों ने अपने घरों से इस ऑनलाइन कार्यशाला में सम्मिलित होकर यह साबित कर दिया कि कोरोना हमें भले ही घरों में बंद कर सकता है, परन्तु हमें सीखने से नहीं रोक सकता। कोरोना ने ऑनलाइन शिक्षा को आवश्यकता बना दिया है। इसी कारण यह महत्वपूर्ण हो जाता है की हम इंटरनेट की उपलब्धता का भरपूर उपयोग करे। इसी विषय पर आधारित यह वेबिनार सत्र सफल रूप से आयोजित हुआ। पहले दिन सभी छात्रों व अध्यापकगणों का इस कार्यशाला में स्वागत स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर अरशद अली ने किया। इस सत्र में मार्गदर्शन के लिए मकैनिकल विभाग के डॉ० रविंदर सहदेव व रविंदर कुंडू उपस्थित रहे।

पहले दिन मकैनिकल चौथे वर्ष से दीपक शाह ने सभी को एमएस वर्ड के बारे में बताया और इसके इस्तेमाल करना सिखाया। दूसरे दिन सीएसई चौथे वर्ष के अभिषेक और देवव्रत ने वेब टूल्स और विभिन्न गूगल टूल्स के विषयो को समझाया। तीसरे दिन सीएसई चौथे वर्ष के मुस्ताक ने एमएस पॉवरपॉइंट वा पीपीटी का इस्तेमाल समझाया। इस कार्यशाला के आखरी दिन सीएसई चौथे वर्ष के विशाल शर्मा ने एमएस एक्सेल और इसके विशेषताओं को बताया। इस प्रकार अध्यापकों व विद्यार्थियों के सहायता से यह कार्यशाला सफल रूप से संपन्न हुई ।