3D Printing & Design Lab

UIET, Maharshi Dayanand University Rohtak INDIA

National Level Awareness Programme (Feb-20-2020)

भारत सरकार सूक्षम, लघु एवम मध्यम उधम  मंत्रालय (एम. एस. एम. ई) के हरियाणा राज्य में करनाल स्थित एम. एस. एम. ई विकास  संस्थान द्वारा महर्षि दयानंद विश्वविधालय, रोहतक में दिनांक 20 फरवरी को एम. एस. एम. ई पर राष्ट्रीय स्तर का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन यू.आई.ई.टी., महर्षि दयानंद विश्वविधालय, रोहतक के सोजन्य से किया गया  | सर्वप्रथम म.द.वि रोहतक के निदेशक शोध प्रो अनिल चिल्लर व् निदेशक कैरियर काउंसलिंग व् प्लेसमेंट सेल प्रो सुमित गिल द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राकेश वैद व् श्री तिरलोक गुप्ता, सहायक निदेशक एम. एस. एम. ई करनाल तथा अन्य सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया |

एम एस एम ई विकास संस्थान करनाल से आये हुए श्री राकेश वैद ने भारत सरकार द्वारा उधमियों, व्यापारियों तथा बेरोजगार युवा लोगो हेतु एम एस एम ई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओ पर विस्तार से चर्चा की तथा प्रतिभागियों से आह्वान किया के वे इन योजनाओ का भरपूर फायदा उठायें| श्री वैद ने बताया की प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी.एम.ई.जी.पि.) के अंतर्गत विनिर्माण क्षेत्र के लिए रु. 25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु रु.10 लाख तक का लोन प्राप्त किया जा सकता है जिस पर 15 से 35 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है| इसी प्रकार सी.एल.सी.एस.एस. योजना के अंतर्गत एक करोड़ रूपए तक की मशीन खरीदने हेतु 15 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है| श्री वैद ने अन्य योजनाओं जैसे देशी या विदेशी व्यापार मेले में भाग लेने, माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट ZED (जेड) सर्टीफिकेट लेने इत्यादि विभिन्न योजनायो पर भारत सरकार द्वारा 70 से 80 प्रतिशत तक की प्रतिपूर्ति का प्रावधान है| उन्होंने बताया की एम एस एम ई की किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्योग आधार मेमोरेंडम (यू.ए.एम.) अनिवार्य है जो की बिना शुल्क ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है|

श्री तिरलोक गुप्ता, सहायक निदेशक, एम एस एम ई विकास संस्थान करनाल ने उधमियो को बताया की यह संस्थान भिन्न भिन्न विषयों पर गहन तकनिकी परामर्श देकर किसी भी उद्यमी को कोई भी इकाई स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने को तत्पर रहता है तथा क्लस्टर, लीन, निर्यात तथा मार्केटिंग से सम्बंधित योजनाओं से भी अवगत कराया| उन्होंने बताया की भारत सरकार का पूरे भारत में ज्यादा से ज्याद क्लस्टर बनाने पर जोर दिया जा रहा है |

इस कार्यक्रम का आयोजन मैकेनिकल विभाग के शिक्षक डॉ. दीपक छाबड़ा व् डॉ. अश्वनी धींगडा ने किया | विभाग के विधार्थी पारस ने मंच संचालन किया व् अरशद अली ने विधार्थियों की तरफ से आभार व्यक्त किया | इस कार्यक्रम में लगभग 110 प्रतिभागियों ने शिरकत करते हुए भिन्न भिन्न विषयों एवं योजनायों पर ज्ञान अर्जन किया | इस कार्यक्रम में UIET के शिक्षक डॉ. परभाकर कौशिक, डॉ. रविंदर सहदेव , श्री अरुण हूडा , डॉ. रेणु नन्दल , डॉ. कविता मलिक, डॉ, सविता खत्री, डॉ. नवीन हूडा, श्री रविंदर कुंडू समेत समस्त विधार्थी उपस्थित रहे |