3D Printing & Design Lab

UIET, Maharshi Dayanand University Rohtak INDIA

Entrepreneurship Awareness Program (Mar-3-2020)

भारत सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय एमएसएमई के हरियाणा राज्य के रोहतक में स्थित एम एस एम ई टेक्नोलॉजी सेंटर द्वारा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में दिनांक 3 मार्च 2020 को दस दिवसीय (2 सप्ताह) एंटरप्रेन्योरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का उद्घाटन एवं आयोजन यूआईटी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के संयोजन से किया गया| श्री एनके जैन सीनियर मैनेजर एवं श्री आरके सिंह मैनेजर मैकेनिकल एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर रोहतक के द्वारा प्रोग्राम की महत्ता के बारे में बताया गया और 2 सप्ताह के पूर्ण प्रोग्राम के बारे में अवगत कराया गया| श्री आरके सिंह जी ने बताया कि इस 2 सप्ताह के एंटरप्रेन्योर अवेयरनेस प्रोग्राम के तहत विभिन्न क्षेत्रों से इंडस्ट्री के एक्सपर्ट विभिन्न टॉपिक्स पर प्रकाश डालेंगे इसमें मुख्य रूप से स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, प्रधानमंत्री सृजन योजना, मेक इन इंडिया, ISO-9001:2015, जीरो डिफेक्ट जीरो इफ़ेक्ट आदि महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा| इसके अलावा भारत सरकार की ओर से एमएसएमई के तहत यंग एंटरप्रेन्योर्स के लिए विभिन्न स्कीमों और सब्सिडीज के बारे में अवगत कराया जाएगा| यंग एंटरप्रेन्योर्स अपना नया प्लांट, इंडस्ट्री/ सेटअप कैसे लगा सकते हैं, इसके बारे में भी अवगत कराया जाएगा|

इस प्रोग्राम में श्री राजेश खेड़ा ज्वाइंट डायरेक्टर, डिस्ट्रिक्ट इंडस्ट्रीज सेंटर रोहतक ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की| उन्होंने छात्रों को स्टार्ट अप इंडिया प्रोग्राम से अवगत कराया उन्होंने बताया कि यह योजना 18 अप्रैल 2016 को प्रारंभ हुई थी| उन्होंने बताया कि अपने आइडिया को पेटेंट करना बहुत जरूरी है इसके लिए स्टार्ट अप इंडिया में पेटेंट फाइल करने के लिए सहायता दी जाती है| इसमें 80 परसेंट रिबेट पेटेंट फाइलिंग में दी जाती है| और 75 परसेंट फीस रिबेट ट्रेडमार्क फाइलिंग में दी जाती है| इस में श्रम विभाग के 6 और पर्यावरण विभाग के 3 कानूनों को पूरा करने के लिए अंतरपनयोर कौशल सर्टिफिकेशन करने का अवसर दिया जाता है| देशभर में स्टार्टअप सेंटर्स को उद्योग और शिक्षण संस्थाओं से जोड़ दिया गया है| इसके अंतर्गत देश के प्रमुख शोध संस्थाओं में और विश्वविद्यालयों में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए जा रहे है| इसके अंतर्गत शुरुआती लाभ में इनकम टैक्स पर छूट भी मिलती है| यंग इनोवेटरस की पहचान के लिए विद्यालय स्तर पर इसमें अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है| साथ ही महाविद्यालय के स्तर पर भी काफी इनक्यूबेशन सेंटर बनाए गए है| स्टार्टअप में अप्लाई करना काफी सरल है| 250 शब्दों से अपने आइडिया को स्टार्टअप वेबसाइट पर जमा किया जा सकता है| इस कार्यक्रम का आयोजन मैकेनिकल विभाग के शिक्षक डॉ दीपक छाबड़ा ने किया| विभाग के विद्यार्थी अरशद अली ने मंच का संचालन किया व आभार व्यक्त किया| इस कार्यक्रम में यूआईटी के शिक्षक डॉ राजकुमार दुहन, डॉक्टर राजेश, रविंद्र कुंडू एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे| इस कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने शिरकत करते हुए भिन्न-भिन्न विषयों एवं योजनाओं पर ज्ञानार्जन किया|